Text selection Lock by Hindi Blog Tips

गुरुवार, 16 जून 2011

सबको तलाश


गुलाब बनने को तैयार हैं सब
बरगद कौन बनना चाहता है

गुंबद बनने को तैयार हैं सब
नींव की ईंट कौन बनना चाहता है
त्याग कौन करना चाहता है
वाह-वाही पाना चाहते हैं सब

पता है सबको जो बन जायेगा बरगद
वह हिल न सकेगा अपनी जगह से

पता है सबको जो बनेगा नींव की ईंट
सब बढ़ जाएँगे उस पर चढ़ के

पता है सब को जो करेगा त्याग
स्वार्थ पूरे करेगे सब उससे

पर बूढ़ा बरगद फिर भी
सबको शीतल छाँव प्रदान करता है
खुदी हुई नींव की ईंट भी

भटकों को सही रास्ता दिखाती है
त्यागियों का त्याग ही ज्ञान रूपी प्रकाश से

जीवन रूपी नर्क को स्वर्ग बना देता है
इसीलिए आज भी है तलाश सबको

बूढ़े बरगद की छाँव की
पक्की नींव की ईंट की

त्याग में ज्ञान के प्रकाश की
ओर प्यार की 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें