Text selection Lock by Hindi Blog Tips

गुरुवार, 23 जून 2011

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी /

निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी

माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की
लगते मगर है ये अच्छे ये तेवर कभी कभी

साये की है तमन्ना दरख्तो को भी
प्यासा रहा है खुद भी समन्दर कभी कभी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें