Text selection Lock by Hindi Blog Tips

सोमवार, 6 जून 2011

बेल्जियम डायरी: आगमन

बेल्जियम डायरी: आगमन

ब्रसल्स एक खूबसूरत और महत्वपूर्ण शहर है। ऐतिहासिक, राज्नैतिक, व्यापारिक और कला का गढ। आने वाले कुछ सप्ताहों मे मै आपको ब्रस्ल्स और बेल्जियम के बारे मे बताऊँगा। लेकिन मेरा अचानक बेल्जियम से क्या लेना देना? तो हुआ यह कि मेरी पत्त्नि जेन रिचर्ड्स (अब जेन भारतीय) की‌ पदोन्न्ति, नयी नौकरी लग गयी -- नेटो तो जानते ही हैं‌ न। नही जानते तो यह देखिये। तो जेन बन गयी प्रोटोकाल की डिप्टी डाईरेक्टर और साथ मे आया हम दोनो के लिये राजनयिक (डिप्लोमेटिक) स्टेटस। हम १४ फरवरी को ब्रस्ल्स पहुँचे। शुरू शुरू मे लगा कि कहाँ खूबसूरत गार्मिश और कहाँ तड़क भड़क वाला बडा शहर ब्रसल्स। लेकिन एक ही दिन मे ब्रसल्स ने मन मोह लिया। खान पान, इमारतें, लोग -- खूबसूरत शहर। यहां की कुछ चीजें‌ बहुत प्रसिद्द हैं -- वेफल, बियर और फ्राईज। आप जो फ्रेंच फ्राई खाते है मैडान्ल्ड मे कहते है उसका जनक बेल्जियम है। और बियर के तो क्या कहने -- कम से कम ४०० प्रकार की बियर।

खैर, बाकी बातें बाद मे पहले आप यह कुछ नजारे देखें। अगर अच्छा लगे तो कमेंट डाले आगे और सुनाऊँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें