Text selection Lock by Hindi Blog Tips

गुरुवार, 23 जून 2011

जन लोकपाल विधेयक


जन लोकपाल विधेयक युक्ति है; भाई 

जिससे खत्म होगी अफसरों
की  तानासयी 
नेताओ  के  गले   में 
पड़ेगा  फंदा 
स्विस बैंक से आएगा 
वापिस धन 
वस्तुओ का होगा 

मंदा 

बंद होगा  भ्रष्टाचार
बढ़ेगी इमानदारी 
देश की होगी तरक्की 
आएगी खुशहाली 
अफसर  व नेताओ पर
दर्ज होगे मुकदमे ,
बिना सरकार की,
परमिशन ,
लोकपाल में होगे ,
विलय,
 बिजिलेस
सी बी आई 
आम लोगो की 
होगी  
भ्रष्टाचार के खिलाफ 
तुरंत सुनवाई 
और धन की भी 
होगी ,तुरंत भरपाई 
यह कविता मेने 
खास 
जी के लिए बनाई 
 इसे पढना 
फसबूक पर मेरे भाई 
……… यशपाल सिंह  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें