Text selection Lock by Hindi Blog Tips

शुक्रवार, 17 जून 2011

शब्द कभी

हर शब्द
कहीं न कहीं
कुछ बोलता है
वह कभी आग
कभी काला धुआँ
कभी धुएँ का
अहसास होता है
आओ, इस शब्द को
जलती आग-सा जिएँ
शब्द कभी कभी 
संयोग तो कभी 
वियोग
कभी जीवन तो 
कभी मरण
कभी आत्मा  तो
कभी परमात्मा 
..........यशपाल सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें