Text selection Lock by Hindi Blog Tips

गुरुवार, 16 जून 2011

हुई शाम उनका ख्याल आ गया


शाम होते ही याद आने लगी उनकी
वे होते तो शाम रंगीन होती
वैसे तो रोज शाम होती है
पर कहाँ वो रंगीन होती है
मन जब ख़ुश होता है
तो शाम रंगीन होती है
दुख के पहाड़ टूटें तो
शाम गमगीन होती है
हो चुहलबाजियाँ तो
तो शाम नमकीन होती है
कुछ भी हो जाए चाहे
हर दोपहर के बाद शाम होती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें