Text selection Lock by Hindi Blog Tips

शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो,





दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो!
अपनी इस आदत के कारण कितना करते ,
ये नुकसान न पूछो !

यदि,
होते है, ये दुकानदार 
तो, ये सोते रह जाते
और सामने से ,
इन्हें सोता देख,
गूजर  जाता है, 
ग्राहक! जिससे 
प्रभावित होता 
इनका कारोबार,
चोपट हो जाता कैसे ,
इनका, तुम 
व्यापार,
न पूछो !
दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो!
अपनी इस आदत के कारण कितना करते ,
ये नुकसान न पूछो !

यदि,
होते है, ये अध्यापक,
तो खचा- खच भरी ,
रहती है, इनकी क्लास 
ये सो जाते है, कक्षा में !
सिर,  कुर्सी  पर रख कर,
छात्राए , 
करती  रहती मेकप,
छात्र मचाते हा-होल्ला ,
 करते है ,आराम 
ये उठते , हडबडा कर,
कितने होते ,
परेशान,
न,पूछो !

दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो!
अपनी इस आदत के कारण कितना करते ,
ये नुकसान न पूछो !
यदि ,
होते है ये , आशिक 
तो दिन में सो जाते
घर के किसी, कोने में ,
और सपने  में,
पहुच जाते है,
प्रेमिका के पास,
और सोये रहते ,
उसके आगोश में !
इतने में ,
पतनी की सुनकर ,
फटकर ,
ये आ जाते होस में ,
झट से ये जाते है जाग 
इनके, सुहाने सपनों कितना,
होता उत्पन्न,
व्याधान,
न पूछो!
दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो!
अपनी इस आदत के कारण कितना करते ,
ये नुकसान न पूछो !

यदि,
होते है ,ये इंटरनेट के कीड़े,
तो दिन में घंटो सोकर ,
रात में बैठे, रहते नेट पर,
पतनी से कर ,काम का 
बहाना, बाते करते है ,
लडकियों से, चैटिंग पर  
पकड़े जाने पर, पतनी के 
घर में कितना होता ,
घमाशान,
न पूछो ! 

दिन में सोने वालो का बस हाल न पूछो!
अपनी इस आदत के कारण कितना करते ,
ये नुकसान न पूछो !

......आपका यशपाल सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें