कहते हैं की लड़कियाँ चिड़िया के समान होती हैं
वो एक जगह नहीं टिकती
फुर्र हो जाती हैं
मगर मैंने तो कई लडकियों को देखा है
जो उड़ती ही नहीं
जड़वत हो गयीं हैं
अपने बूड़े माँ-बाप की खातिर
नन्हें भाईओं के लिए
तो मैं कैसे मान लूँ ?
कि लडकियाँ चिड़िया के समान होती हैं
वो एक जगह नहीं टिकती
फुर्र हो जाती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें