कहते हैं की लड़कियाँ चिड़िया के समान होती हैं
वो एक जगह नहीं टिकती
फुर्र हो जाती हैं
मगर मैंने तो कई लडकियों को देखा है
जो उड़ती ही नहीं
जड़वत हो गयीं हैं
अपने बूड़े माँ-बाप की खातिर
नन्हें भाईओं के लिए
तो मैं कैसे मान लूँ ?
कि लडकियाँ चिड़िया के समान होती हैं
वो एक जगह नहीं टिकती
फुर्र हो जाती हैं.
रविवार, 6 फ़रवरी 2011
उदास होंगे महीने साल हो जाएँगे वीरान
उदास होंगे महीने
साल हो जाएँगे वीरान
फट पड़ेगी धरती
बादल टूट के बरसेगा
प्रेम फिर भी प्रेम रहेगा
गर्दिश में रहे ग़रीबी
तंगहाल मानवता
रो पड़ेगी ममता
थर्राएगी ये हवा
प्रेम फिर भी प्रेम रहेगा
चाहे जो भी हो
बदलाव नियम भी हो
प्रेम, माँ और उम्मीद
हर दम यहाँ मौज़ूद रहेंगे
चाहे मौत सबको हर ले
फिर भी ये रहेंगे।
[२-१०-2010]
-manohar chamoli 'manu'
साल हो जाएँगे वीरान
फट पड़ेगी धरती
बादल टूट के बरसेगा
प्रेम फिर भी प्रेम रहेगा
गर्दिश में रहे ग़रीबी
तंगहाल मानवता
रो पड़ेगी ममता
थर्राएगी ये हवा
प्रेम फिर भी प्रेम रहेगा
चाहे जो भी हो
बदलाव नियम भी हो
प्रेम, माँ और उम्मीद
हर दम यहाँ मौज़ूद रहेंगे
चाहे मौत सबको हर ले
फिर भी ये रहेंगे।
[२-१०-2010]
-manohar chamoli 'manu'
सदस्यता लें
संदेश (Atom)